jogi - yasser desai lyrics
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
[मेनू जोगी होना] x ४
हो.. इश्क का रंग सफेद पिया
ना छल ना कपट ना भेद पिया
सौ रंग मिले तू इक्क वर्गा
आतिश होया रेत पिया, रेत पिया
जिस जंग में तेरा हो रुतबा
उस जंग का मैं तो
जुनैद पिया, जुनैद पिया
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
मैं लाख संभल के जानी
तू नदिया और मैं पानी
इक्क तुझमें ही बहने का रास्ता
सौ बार समझ के मानी
मेरा किस्सा तेरी कहानी
जो जुड़ जाए तो मुकाम्मल वास्ता.. हाय
फिर से मुझे इक दफा
है बस तूझे देखना
सोहणा सोहणा इतना भी
कैसे तू सोहणा
तेरे इश्क में जोगी होना
मेनू जोगी होना
[मेनू जोगी होना] x ४
हो.. मैं ता तेरे नाल रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
जो जग से कहा ना जाए
बस तुझसे कहना जी..
Random Song Lyrics :
- pretty please - moonlight scorpio lyrics
- dont u leave - marluxiam lyrics
- nove ore di sonno - golya guzman lyrics
- juan devuélveme el dinero por favor - mazine lyrics
- life among the ruins - rage lyrics
- the riddle - numento lyrics
- hypocrisy screaming hypocrisy - 5lb*bag lyrics
- inquiries - bloodruxxia lyrics
- в этой реке (in this river) - qwiza lyrics
- konz potter - konz lyrics