2.5 saal ka setup aur ek reliable punchline - wolf.cryman lyrics
[wolf.cryman “2.5 saal ka setup aur ek reliable punchline” ft. circle tone के बोल]
[skit]
सब से पहले आख़िर क्या था? मैं बताता हूँ
सब से पहले god थे और उनके साथ एक शराबी भी था
god अपने creation में मस्त रहते और शराबी अपने recreation में
जब*जब शराबी की दारू ख़त्म हो जाती, वो god से कहता, “ayy god, मेरा बाटली ख़तम हो गएला है”
और god कहते, “अबे यार, ये ले तू, ख़ुश रह, काम करने दे”
और शराबी की बोतल अपने*आप फ़िर से भर जाती
धीरे*धीरे शराबी की पीने की speed बढ़ने लगी और वो god से drinks पे drinks बनवाने लगा
फ़िर एक बार शराबी के लिए दिन का चौत्तीसवां drink बनाते हुए, god को सस्ते ठेके के bartender वाली feel आई
और तब god ने सोचा, “ऐसे नहीं चलेगा, इस बेवड़े का कुछ करना ही पड़ेगा, maybe सुधरने का कुछ motivation दिया जाए”
तब god ने एक जादुई बोतल बनाई और बगल में एक बेहद कोमल, सुंदर और मीठी खुशबू वाले लाल रंग के फ़ूलों का एक अद्भुत पौधा लगाया, और शराबी को वो बोतल दे दी
फ़िर god ने शराबी से कहा, “जब भी तेरी ये बोतल खाली होगी, इस पौधे से एक फ़ूल झड़ के सूख जाएगा और तेरी ये बोतल अपने आप भर जाएगी। मग़र ये पौधा मस्त flourish करे, ये assure करने के लिए तुझे इसे रोज़ एक बोतल पानी चढ़ाना होगा”
“ये तो मस्त है god, इसपे दारू ही चढ़ा दूँ क्या? ये भी मस्त भंड हो जाएगा”
“कदापि नहीं, b*tch, अनर्थ हो जाएगा”
“alright, alright”
फ़िर शराबी ने शुरुआत की अपनी best life की: constant नशे के hazy blur में जीने लगा
टुन हो जाने की उसकी चुल्ल इतनी ज़्यादा थी कि उसे दो second भी रुकना मंज़ूर नहीं था, उसे ज़िंदगी*भर, लगातार पीना था
लगातार पीने की इस चुल्ल के चक्कर में उसने दिमाग दौड़ाया और उसे एक जोरदार idea आया
उठाई अपनी बोतल और पौधे के बगल में ही shift हो गया, अब तो बस रुकना था ही नहीं
रोज़ किसी तरह टुन हालत में वो पौधे को एक बोतल पानी चढ़ाता, फ़िर पीने की नई हद़ें पार करता
उसकी ज़िंदगी अब हर रोज़ बस इसी सवाल का जवाब देने में निकलती कि “आज मैं कितनी बोतलें चढ़ा सकता हूँ?”
और उसने ख़ूब चढ़ाई, लगातार चढ़ाई, और हर बोतल को आख़री बूँद तक पीया, that is, until the day he didn’t
हाँ, एक रात कुछ अलग हुआ, शायद शराबी लापरवाह हो गया था, या शायद अब उसे शराब की कदर न थी, या शायद वो बस थका हुआ था
जो भी था, उस रात, उसकी चुल्ल उससे आगे निकल गई और वो हाथ में आधी*भरी बोतल के साथ pass*out हो गया, पौधे के बगल में
and soon enough, अनर्थ हो गया
passed*out शराबी के हाथ से वो आधी*भरी शराब की बोतल ढुल गई और पौधे की जड़ों तक शराब पहुँच गई
और फ़िर अचानक, पौधे पर बड़ी तेज़ी से ज़हरीले नीले फ़ूल उगने लगे, ज़मीन कंप*कंपाने लगी और हर जगह यही ज़हरीले फ़ूलों वाले पौधे बड़ी तेज़ी से उगने लगे
इन्हीं पौधों में से एक god की गांड के ठीक नीचे उगने लगा, फ़िर god को गांड के नीचे हल्की खुजली हुई
और “बहन के लौडे!” उनकी आवाज़ से पूरा ब्रहमांड गूँज उठा
तब god ने भयंकर गुस्से में शराबी को अपने पास बुलाकर, उसका दिल, उसके सीने से अलग कर दिया, और बोले, “बहुत चुल्ल है ना तुझमें? आज से तेरा दिल, तेरे सीने से अलग करता हूँ और तुझे श्राप देता हूँ कि अगर तुझे वो दिखा भी तो अपनी ही चुल्ल के कारण तू अपना दिल फ़ेंक के मारेगा”
Random Song Lyrics :
- hay algo allá afuera - laley lyrics
- the fever - sanne salomonsen lyrics
- peter pan - dumboy lyrics
- 'til you - josephine oniyama lyrics
- by your side - zaqq lyrics
- nunca es tarde - barilari lyrics
- sahumeria - la secta del sonido lyrics
- людвиг ван (ludwig van) - clonnex lyrics
- promisicuity - feed me jack lyrics
- great selchie of shule skerry - judy collins lyrics