lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

saiyaan dil main - vylom lyrics

Loading...

[chorus]
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे
ओ, मोहे लेके जाना रे

[verse 1]
चाँदनी रात होगी, तारों की बारात होगी
चाँदनी रात होगी, तारों की बारात होगी
पहले*पहले प्यार की पहली*पहली बात होगी
पहले*पहले प्यार की पहली*पहली बात होगी
ख़ुशी*ख़ुशी गाएँगे हम गीत सुहाने

[verse 2]
थोड़ी*थोड़ी छेड़ होगी, थोड़ा*थोड़ा प्यार होगा
थोड़ी*थोड़ी छेड़ होगी, थोड़ा*थोड़ा प्यार होगा
कभी इक़रार होगा, कभी इनकार होगा
कभी इक़रार होगा, कभी इनकार होगा
तेरा मनाना, मेरा रूठ जाना रे

[chorus]
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे
ओ, मोहे लेके जाना रे
[verse 3]
तुम मेरे पास होगे, ग़म बड़ी दूर होगा
तुम मेरे पास होगे, ग़म बड़ी दूर होगा
कहता है जिया मेरा, “होगा, ज़रूर होगा”
कहता है जिया मेरा, “होगा, ज़रूर होगा”
लाना रे, लाना, तशरीफ़ लाना रे

[chorus]
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे
ओ, मोहे लेके जाना रे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...