2. jallad (freelstyle) - vivin (hip-hop) lyrics
Loading...
तेरा फैवरेट रैपर जलता मेरे से
वो न लगा पाए आग मेरे जैसे
सुनता मेरे लफ्ज़, भांपता मेरे मूव्स
सोचता एक ही बंदा कैसे करे सब स्मूथ
सौ बन्दे लगते इसका एक गाना बनाने को
हज़ार रुपये देता सिर्फ एक कमाने को
फिर भी बुलाता अपने आप को हसलर
चल अब निकल बस कर
मेरे सिर पे कोई नहीं, मैं हूँ अब आज़ाद
वेक्सिलो का झंडा दिया अब मैंने गाड़
न्यू यॉर्क से चंडीगढ़ होता इंतज़ार
पूछते क्या मेरा रेकॉर्ड निकलेगा आज
ठहरा मैं देसी हिप हॉप का आमिर खान
क्वांटिटी से ज़्यादा मेरा क्वालिटी पे ध्यान
मेरे फ्रीलस्टाइल्स इनके गानो से बेहतर
मेरा गेमप्ले जैसे मैं प्राइम का तेंडूलकर
फ्रीलस्टाइल्स, साठ सेकंड नरसंहार
कमिंग सून, थोड़ा और इंतज़ार
विविन नाम मेरा रखना याद
देसी हिप हॉप का नया जलाद (i’ma k!ll it)
Random Song Lyrics :
- worry - j coyn drive lyrics
- help_urself (breakcore) - ezekiel lyrics
- iker love - calero ldn lyrics
- caps lock - jalenvstheworld lyrics
- outdrip them - koza, augustyn, ozzie lyrics
- king kullen - grant claytor lyrics
- when the bloom is on the sage - the a’s (nc) lyrics
- multiverse of kuntness - ocean kelly lyrics
- the one you love - bl00dyev lyrics
- nyccg - quarters of change lyrics