lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

dilon ki doriyan (from "bawaal") - vishal mishra, romy & zahrah s khan lyrics

Loading...

तुम जो मिले तो है ज़िंदगी को
कोई किनारा मिल गया
ओ, दिल ढूँढता था बस एक कतरा
दरिया ही सारा मिल गया

तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया

दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे

आओ नी मोरे
आओ रे

मुझको बुलाए, पास लाए इशारे तेरे
दुनिया किया है बिन बताए हवाले तेरे
तुझपे है हारियाँ जग मैं तो सारियाँ
होगा तुझ बिन अब, सजना, जीना नहीं

तुझसे मिल के हुआ मेरे दिल को यक़ीं
कोई भी तुझसे ज़्यादा ज़रूरी नहीं
तेरे बिन मेरी दुनिया थी पूरी नहीं
तेरी ख़्वाहिश में आवारा झूमे रे जिया
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे
दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, “तेरा हूँ”, ये कहता जाऊँ रे

तू सजना को दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा
एक बार तू मुझपे दरस दिखा
मेरे नैन गए हैं, तरस दिखा

मेरे पास जो है तेरा
कुछ भी नहीं है मेरा
तुझसे है मेरा ये जहाँ

दिलों की ये डोरियाँ रब ने है जोड़ियाँ
ओ, रे पिया, तेरे संग बहता जाऊँ रे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...