aao na - vishal dadlani lyrics
जले, जले, जले, दीये से जल रहे सारी ज़िंदगी, ओ*ओ
जले, जले, जले, दीये से जल रहे सारी ज़िंदगी, ओ*ओ
नहीं बुझे, बुझे नहीं, हवा से बुझे नहीं सारी ज़िंदगी, ओ*ओ
एक फ़ूँक से, मिया, सब उड़ गया धुआँ
वो जो साँस की एक फाँस थी
वो निकल गई जो ख़राश थी
अब सीने की वो ख़लिश गई
बेक़रारियाँ, बीमारियाँ गई
अब तो आओ
जान मेरी, सो भी जाओ
अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ
अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ
ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
हैं रूहों का बसेरा, सो जाओ
हवा थे, हवा थे, हवा
हवा थे, हवा हुए बाक़ी तो खला
हवा थे, हवा थे, हवा
हवा थे, हवा हुए बाक़ी तो खला, ओ*ओ
कभी थे तो कभी नहीं
कभी थे, कभी नहीं, बाक़ी तो ख़ुदा, ओ*ओ
ये था, अज़ल से था, उसके फ़ज़ल से था
बड़ा काम था जो ज़मीन पर
वो तो लिख दिया था जबीन पर
जो गुज़र गई, वो गुज़र गई
बेवजह यहाँ ना रहो, मिया
चलो, मिया, सब्र ले लो
कब्र ले लो, घर में आओ
अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ
अरे, आओ ना के जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना के थक गई
है ज़िंदगी सो जाओ
Random Song Lyrics :
- ok by me - martin tielli lyrics
- into my mind - dictitare lyrics
- valley of reason - kingdow lyrics
- anything for you - said the whale lyrics
- wejść i wrócić dub - janka (daniel szlajnda & piotr kaliński) lyrics
- the things we can't plan - chase tremaine lyrics
- rosey - kiryano lyrics
- pity - alan axl lyrics
- i cant wait - shaun milli lyrics
- electronic - tipzy lyrics