savan - vilen lyrics
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
(दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया)
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया
दूर किसी एक बस्ती में दो दिये जलते थे
दो प्यार में जलती लौ को वो बुझा कर गया
भीगा दी वो अरमानों की दो पलकें प्यारी-प्यारी
भीगा दी वो सपनों से भरी लक्कड़ की अलमारी
कहाँ है वो पायल की छन-छन बुलाती थी जो मुझको?
कहाँ है वो रंगों से भरी खुशियों की पिचकारी?
कर गई कारी अखियाँ वो प्यारी, ढलने की तैयारी
चल दी दुलारी करने वो सारी, जल धुएँ से यारी
पर्वत की दरिया से थी जो
बरगद की चिड़िया से थी जो
आवारा उन यारियों को जुदा कर गया
आग की खुशबू लाने वाली दीवानी चिंगारियों को
हक़ीक़त के एक झोंके से वो धुआँ कर गया
एक सावन आया ऐसे की दिल भर गया
दिल भर गया सीने तक वो आके तर गया
माटी की चिड़िया होती थी, जिस आँगन में
उस आँगन की पलकों पे वो आँसू भर गया
कहाँ है तू और खिलती सुबह वो मेरे आँगन की?
सुन तो ज़रा देख दर्द मेरा ना कर जा मन की
देख रहा हूँ सपना बुरा, मुझे जगा तो ज़रा
ओ रे, खुदा तेरे मन में वहाँ ऐसी थी क्या रुसवाई?
पल भर की आहट में मेरी दुनिया ही उजड़ा दी
Random Song Lyrics :
- something in your mind - sudeep maiti lyrics
- new year, new me (with steph curry) - rudy mancuso lyrics
- morsches holz - gisbert zu knyphausen lyrics
- mein mädchen - zenkiz lyrics
- o circo - xuxa lyrics
- uzi vert - yung bleu lyrics
- te desejo amor - aline wirley lyrics
- pé dint' 'e viche addò nun trase 'o mare - almamegretta lyrics
- la domenica con te - willy damasco lyrics
- ti butti a terra - mariomet lyrics