lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shringaar - vayu, raftaar, aastha gill & akasa lyrics

Loading...

[verse 1: akasa & aastha gill]
तुझे रख लूं मैं नैनों में बसाए
दूर ही क्‍यूँ जाए
तेरी इंतेज़ारी में मैं बैठी दिन गिन गिन गिन
सोच तेरे पीछे ऑंखों में कोई आए
ले के चला जाए
आशिक़ खड़े पे हैं मेरे पीछे एक दो तीन, गिन (गिन, गिन, गिन)

[pre*chorus: akasa]
पर मैं ना कोई पेंच लड़ा रही
ना मैं सज*धज बाहर भी जा रही
ऐसी रोतलू सी अंखियों से
किसी को भी प्‍यार कैसे हो
[chorus: aastha gill & akasa]
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो

(पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है
श्रृंगार कैसे हो)

[verse 2: raftaar]
raa!
मैं लाया तेरा सुरमा लाया तेरी बाली
लाया तेरा पाउडर होठों की लाली
एक तेरी फेंटी की पेटी उठाली
मा तेरी कोको वेलेटी वाली
मैं जाउं रंगून करती है शक़ तू
लाके मैं रेशम तन तेरा ढक दूं
जितना मैं दूर उतनी तू गुस्‍सा
मार ले घूंसा गाली ना बक तू
आलिया जैसी बात है तेरी
पिक्‍चर हिट शुरूआत है तेरी
इतनी तेज़ में भाग के आया
फूल के जान ही फट गई मेरी
(बेबी)
[pre*chorus: akasa & aastha gill]
तू ही देख ले दुनिया सारी
मेरी एक अदा पे हारी
जो ना मिले तू तो अंखियों से
तुझपे ये वार कैसे हो

[chorus: aastha gill & akasa]
पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है
श्रृंगार कैसे हो

[verse 3: aastha gill & akasa]
आ के तू ही सुलझाएगा
मा लट खोल के रखूं
हाय एक लट खोल के रखूं
रात*बेराती चाहे जब भी
आजा, बोल के रखूं
चौकी पे बोल के रखूं
मेरे स्‍वीटू
मेरे सोना
समझो ना ज़रा

[pre*chorus: akasa & aastha gill]
तेरे होते दिन ये जवानी के बेकरार कैसे हों
बैठी हूं मैं तेरे संग चलने को तैयार*

[chorus: aastha gill & akasa]
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है दूर मुझसे
श्रृंगार कैसे हो
पिया मोरा सूरमा है
(पिया मोरा सूरमा है
पिया मोरा सूरमा है
श्रृंगार कैसे हो)

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...