lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

main khiladi - udit narayan & abhijeet lyrics

Loading...

[pre*chorus]
लड़की देखी, मुँह से सिटी, बजे हाथ से ताली
लड़की देखी, मुँह से सिटी, बजे हाथ से ताली
साला, आईला, उफ़ माँ, आई गं, पोरी आली*आली

[chorus]
मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी
मैं अनाड़ी, तू खिलाड़ी
मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी
मैं अनाड़ी, तू

[verse 1]
गाल गुलाबी, नैन शराबी, होश उड़ा ले जाए
उफ़, लड़की है या है क़यामत, दिल से निकले हाए
सोते*जगते लड़की देखूँ, दिल धक*धक*धक धड़के
देखो, फड़के आँख मेरी, तन में शोला सा भड़के

[verse 2]
लड़की*लड़की करते*करते हो ना जाएँ दीवाने
ऐसा ना हो जाए कि हम ख़ुद को ही ना पहचानें
वार मेरा जब भी होता है, कभी ना जाए ख़ाली
हर ताले की रखता हूँ मैं अपनी जेब में चाभी

[pre*chorus]
लड़की देखी, मुँह से सिटी, बजे हाथ से ताली
लड़की देखी, मुँह से सिटी, बजे हाथ से ताली
साला, आईला, उफ़ माँ, आई गं, पोरी आली*आली
[chorus]
मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी
मैं अनाड़ी, तू खिलाड़ी
मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी
मैं अनाड़ी, तू

[outro]
आपको क्या लगा, हम भूल गए?
हम*दोनों हैं अलग*अलग, हम*दोनों हैं जुदा*जुदा
एक*दूजे से कभी*कभी रहते हैं हम ख़फ़ा*ख़फ़ा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...