godchild - the s7x, azooz & tedd lyrics
[the s7x, azooz & tedd “godchild” के बोल]
[intro]
i wanna fly, can you take me far away?
give me a star to reach for
tell me what it takes
and i’ll go so high, i’ll go so high
my feet won’t touch the ground
just stitch my wings and pull the strings
i bought these dreams that all fall down
it’s tedd
[chorus: azooz]
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i feel like a godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i feel like a godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
[verse 1: azooz]
मुझे लगे काफ़ी दूर
मेरी मंज़िल, यह जीने के असूल always put me in the corners of a circle
i feel trapped in a loop, always tryna find the purpose
now look at everyone waitin’ for me behind the curtains
i used to be at stage even though was backstage
i might lose my control, but never shift to backsp*ce
it’s a story of an inner child जिसको मिला प्यार नहीं
कैसे मैं करूँ शिकायत, जब माँ है मेरे पास नहीं
कला पेशा था उसका, वो ज़िद्दी बैठा बना कलाकार, भाई
उसकी कला को डुबाया, ना दबी आवाज़, भाई
अब वो लड़ के बना आदमी, सही रस्ता याद नहीं
करूँ ज़ाया वक्त क्यों, जब studio है पास, भाई
वक्त की सिवाय कोई खड़ा मेरे साथ नहीं
कितनों ने छोड़ा था अकेले, कोई बात नहीं
ऊपरवाला बोला मुझे, मेरे साथ चल
बदल दूँ मैं तेरी ज़िंदगी एक रात में ही
[pre*chorus: azooz]
मैं गलत आदमी, this is about me
क्यों?
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i’m a f*cking godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
[chorus: the s7x]
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i’m a f*cking godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
[verse 2: the s7x, azooz]
यहाँ चलता नहीं है dumb luck, industry सारी f*cked up
i don’t rеally know किसपे करना चाहिए trust अब
है पास मेरे वक्त अब, यह सोच है काफ़ी f*cked up
मुझे करना थोड़ा सफ़र इसलिए कर रहा हूँ मैं suffer
मैं काफी ज़्यादा दूर अपने शहर से
तभी रहने लगा हूँ मैं अपनी लहर में
मुझे फ़र्क ना पड़े क्या बोलें गैर ये
पैर डूबने लगे तो हम भी तैर गए
जो भी बातें करते थे, उन सब के वहम गए
ये wannabe लड़के हम दोनो से सहम गए
सर पे चोट लगी, तो लगा लो bandagе
’cause motherf*ckers, i feel like a bandit
होता नहीं विश्वास अब इन गैरों pe
मंजिलों की सारी दिक्कत सह लोगे
दरिया है आग का, क्या तैरोगे?
मुझे नहीं गिरना गैरों के पैरों में
[verse 3: the s7x]
ना बची रुकने की कोई चाह, वो चलता रहा
ना लड़के को रुकना था क्योंकि उड़ना आसमान
अब है काफ़ी ज़्यादा लोग, पहले अकेला खड़ा
ज़िंदगी है काफ़ी लंबी और यह पहला ही पड़ाव
मुझे जितना रोक लो तुम आखिर, जनाब
कभी नहीं बनोगे मेरे अंदर का विचार
जब कभी खोल दूँ मैं अपनी किताब
सामने वाले हो जाए बैठे*बैठे राख़
[chorus: azooz & the s7x]
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i’m a f*cking godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
जितना क़रीब उतना ज़्यादा ख़ुद से दूर
कोई तो बता दो मुझे, मेरा क्या कसूर
i’m a f*cking godchild, मैं हूँ मंसूर
मैं ख़ुद ही को भूल गया, इतना ज़्यादा क्रूर
Random Song Lyrics :
- paradise - gary edward allen lyrics
- n erros - soul providers (prt) lyrics
- everyday - midnight north lyrics
- alley cat - the gina furtado project lyrics
- problemas da semana 3 - pipo004 lyrics
- calling 4 a positive vibe - maxi priest lyrics
- without honor - the john candy lyrics
- pop shuvit (hall of meat, duh) (acoustic) - hot mulligan lyrics
- deadsoulsrevival - daturahill lyrics
- new paket - moses slime global lyrics