yeh zindagi hai - demo - the local train lyrics
Loading...
देखता है क्या
तू बंद आँखो से दिल की
तुझे क्या पता
कि पैसे के यार यहाँ पर सभी
जल जाएगा
टूटेगा तेरा दिल यहाँ पर तू
समझा नहीं
कि बिकता है सारा प्यार यहाँ पर सही
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली
ढूंढता है क्या
इस बेरंग दुनिया में रंगो हर चेहरा यहाँ
है धोखा फिर से पुराना वही
जो है तेरा
कल है किसी और का भी ये तू समझा नहीं
की बिकता है सारा प्यार यहाँ पर सही
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली
कैसी दीवानो की भीड़ है
सब के सब दिल के फकीर
पैसे के पीर यहाँ पर सब
तू क्या ना समझा कभी
दिल के फकीर है साले दिल के फकीर यहाँ पर
पैसो के पीर
तू क्या ना समझा कभी ये यहाँ
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
समझे ना कोई
ये ज़िंदगी है
कैसी पहेली
Random Song Lyrics :
- haunt me - lily knott lyrics
- rest - the gray havens lyrics
- can't sleep - big boi & sleepy brown lyrics
- maafkan aku #terlanjurmencinta - tiara andini lyrics
- virtually - call me ace lyrics
- ghost vomit - good tiger lyrics
- mistakes - the jibster lyrics
- the come up - spectrum the originator lyrics
- stride - baked beans lyrics
- dvēseļu šķeteris - e6 lyrics