khudi - the local train lyrics
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
ठहरा है, आलम ये
रूकना न तुझको गवारा
ठहरा है, वक्त भी
इसपर किसी का न पहरा
उड़े जो दिल की पतंग से
जुड़े हैं वो याराने
जवान दिन जब जिन्दगी के
जब ग़म वो बेगाने
ख्वाबों के बादलों में
उड़ा है ओ दीवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
गवाह है गुज़रे जमाने
चले हैं जब परवाने
खुदी को खुद से मिलाने
चला है ओ दीवाने
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
लिख दे ये फसाना, देखे जो जमाना
तारों से आगे हो, ख्वाबों का ठिकाना
है झुका जहां, छट गया धुँवा
है रूका समा, हम हुए रवा
है झुका जहां, छट गया धुँवा, हम हुए रवा
Random Song Lyrics :
- friend - reserv lyrics
- мама сита (mama cita) - редвалон (redvalon) lyrics
- a naval song - sewerperson lyrics
- feeling fine - two:22 lyrics
- sisi - twendi lyrics
- bring them in - philippe cohen solal lyrics
- first & last (vau boy remix) - shekcate lyrics
- worth it - tone stith lyrics
- bin tere - shivxm lyrics
- you know i ain't scared (remix) - wnc whop bezzy lyrics