choo lo - the local train lyrics
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के दिल फिर बेकरार है
खड़ा हूँ आज भी वहीं
के तेरा इंतज़ार है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
खड़ा हूँ आज भी वहीं
लगी तेरी ही आस है
कैसी है ये बेबसी
ये कैसी दिल की प्यास है
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
रह जाऊँगा यूँही
बस यूँही, बस यूँही
छू लो जो मुझे तुम कभी
खो ना जाऊं मैं रात दिन
नज़रों में तुम हो बसे
कह दो जो तुम एक बार
मेरे हो बस तुम मेरे
नज़रों में तुम हो बसे
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
हाँ मैं रुका हूँ
तू जा चुका है
Random Song Lyrics :
- close - the workday release lyrics
- pure imagination - internetboi lyrics
- lost & found - terra bella lyrics
- elephants - age.sex.location lyrics
- never alone (interlude) - montell jordan lyrics
- soup du jour - the gone jackals lyrics
- far bright star - hiss golden messenger lyrics
- the way you do the things you do - tom jones lyrics
- my man jumped salty on me - mezz mezzrow lyrics
- clarity - jisoo (blackpink) lyrics