saiyaara (from "ek tha tiger") - taraannum mallik lyrics
आसमां तेरा-मेरा हुआ
ख्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
आसमां तेरा-मेरा हुआ
साँस की तरह रुआँ-रुआँ
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
तू जो मिला, तो यूँ हुआ
हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया, तो ले गया संग तेरे
मेरे जीने की हर वजह
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
तुमपे मिटी, तुमसे बनी
तुमसे हुआ है, हाँ खुद पे यक़ीन
तू जो नही, तो ना सही
मैं हूँ यहाँ तो, तू है यहीं-कहीं
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
Random Song Lyrics :
- love chooses you - laurie lewis lyrics
- the drifter - street sects lyrics
- refer - killers & rockers lyrics
- foreign taste - dalive$t lyrics
- sippin' some tea - grits lyrics
- kooda (cripmixxx) - boogati bando lyrics
- অপরাধী (oporadhi) - ankur mahamud lyrics
- en tacuarembó si te parece - eduardo darnauchans lyrics
- run free - del the funky homosapien & amp live lyrics
- soy como dos - los secretos lyrics