halka halka - sunidhi chauhan lyrics
मैं देखूँ जो तुझको तो प्यास बढ़े
तू रोज़ तू रोज़ दो घूँट चढ़े
मुझसे तू ना मुझसे कभी बिछड़े
तू रोज़ तू रोज़ दो घूँट चढ़े
ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है
मैंने ख़ुद को तुझपे लूटा दिया
तेरे होके खुदको मिटा दिया
ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरे हुस्न को ये ग़ुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है
मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया
तेरा होके खुदको मिटा दिया
तू हर एक पहलू सी ख़ास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
महकी सी तू कोई मिठास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
मेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है
मैंने ख़ुद को तुझपे लूटा दिया
तेरे होके खुदको मिटा दिया
ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरे हुस्न को ये ग़ुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है
मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया
तेरा होके खुदको मिटा दिया
तेरी चाह में तेरी राह में
तेरी बहकी बहकी निगाह में
मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया..
Random Song Lyrics :
- mural - j. sula lyrics
- gilly - adriano celentano lyrics
- she do! - lil gohan lyrics
- drifted gray (aka waterfall hear my prayer) - faron north lyrics
- poco a poco (en vivo) - costa en ámbar lyrics
- str8 off tha rip - (tnp) doowop lyrics
- weón - tomo como rey lyrics
- transmission - dub fx lyrics
- el padrino - samuel andres lyrics
- without love - ariana grande lyrics