lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yeh bhi beet jayega - sukriti kakkar lyrics

Loading...

मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा

ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा

क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा

मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा

क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा

अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है

अपना साथ तुझे जो लग रहा है
दरसल वो किसी और का है
सुइयां चलती घड़ी की
क्या कहें इनका तो ठोर क्या है
कभी चले, लगे रुकी
कभी रुके तो भी लगे, चले यूँही इस तरह

क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा
हो, क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा

मन में तेरे जो है रंगीन भरम है
बखत है ये तेरा या तेरा वेहम है
आते*जाते पल से ना जी लगा
ना कभी कोई भी इससे जीत पाएगा
क्या ये भी बीत जाएगा?
हाँ ये भी बीत जाएगा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...