lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kyun - sudhanwa vaid lyrics

Loading...

kyun lyrics
[verse 1]
मिलते मिलते देख कहां हम खो गए
यादें है बस अधूरी, ना बातें करने तू है
नींद भी हल्की सी खोई
सपनों में छलके क्यूं?
ना जाने तू मेरा पता, ना मैं जानू

[verse 2]
हकीकत ये मान लूं
या सपनों को चाहूं
तेरी यादों में खामखां क्यूं रहना मैं चाहूं?
रोज़ सोचूं अगर मैं ना चाहता तुझको
तो ये बेमतलब का दर्द कभी मिलता नही

[bridge]
रातों मैं मेरी ये बातें सब तेरी क्यूं?
राहें अनसुनी पर चाहूं मैं इतना क्यूं?
रातों मैं मेरी ये बातें सब तेरी क्यूं?
राहें अनसुनी पर चाहूं मैं इतना क्यूं?

[verse 3]
खोना क्या, पाना क्या, क्या करना
सवाल भी दिल में है
अगर इश्क ही क्या था तो अंजाम क्यूं अजीब है?
एक तस्वीर है कैद अब नजाने वो दिल में है क्यूं?

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...