why? - spot melody lyrics
क्यों चाहता नहीं कोई मैं जियु संसार में चाहता नहीं कोई घुमु आज़ाद मैं
[verse]
क्यों ये लोग चाहते हैं, मैं सुनूं उनकी बात, मेरी खुशी की बात तो बाद में करेंगे याद
क्यों आज भी हूँ मैं अकेला सा, क्यों खुद को ही ढूंढता रहता हूँ
क्यों खो गया हूँ मैं इस भीड़ में, क्यों मन करता है उड़ जाऊँ मैं तारे की ओर
हजारों लोग हैं फिर भी अकेला खड़ा हूँ भीड़ के बीच में
अपनों के लिए तो कुछ भी करते हैं लोग, पर अपनों के हाथों ही टूटा आज मेरा दिल
क्यों अपनों का प्यार छूटा सा लगता , क्यों मैं सच को बोलता ना आता
क्यों दिया पहले भरोसा फिर वक़्त पे मैं पुकारा
दुनिया तो है ही विपरीत दुनिया से, क्या है लेना*देना जब अपने ही छोड़ गए रास्तों का ये सफर
[chorus]
क्यों चाहता नहीं कोई मैं जियु संसार में चाहता नहीं कोई घुमु आज़ाद मैं
[verse 2]
मैं कुछ नहीं कहना चाहता खुद को खो चुका हूं साया कभी हंसता था हर पल अब रोने को ढूंढता रास्ता
अब राहें खो गई हैं, सांसें थक गई हैं
जीने की चाहत भी अब मर गई हैं
खुद से ही लड़ रहा हूं, हर पल डर रहा हूं
तो किससे मांगू मैं, ये सहारा
थका हूँ मैं इस संसार से, प्यार के रास्ते टूटे हैं, खो चुका है मेरा विश्वास हर एक रिश्ते से
दिल की बातें लिखी सभी शांत है, कागज़ की पन्ने ये
कभी पूछ सच्चाई
आँखों से बहते हुए नदी के जैसे
Random Song Lyrics :
- the second one - machinae supremacy lyrics
- i got the same old blues - eric clapton lyrics
- legally ball - d-gotti lyrics
- we are whodini - whodini lyrics
- indefesa - karlla naynna lyrics
- french inhale - rellz lyrics
- warm up sessions [s 10.ep16] sbtv - eyez lyrics
- what i long for - alexander rybak lyrics
- no surprises (intro) - zakiiboy lyrics
- brimstone rock - jehst lyrics