tujhe choone ko dil kare - sonu nigam lyrics
ओ प्रिया, जब*जब तू मेरे सामने आती है
मेरे दिल में एक अजीब सी हलचल होने लगती है
तू मेरा प्यार, मेरी पूजा, मेरी ज़िंदगी है
आ देख, देख तू मेरा पागलपन
कि मैं हर चेहरे में तेरा चेहरा तलाश करता हूँ
ये मुझे क्या हो गया है!
क्या कहूँ, बस तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे, बस
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
जो बात मेरे दिल में छुपी
जो बात मेरे दिल में छुपी
वो बताने को दिल करे
ओ प्रिया (ओ प्रिया, प्रिया, ओ प्रिया)
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
ये रूप महका, ये ज़ुल्फ़ बिखरी
ये दिल लुभाना तेरा
मदहोश मुझको करने लगा है
यूँ मुस्कुराना तेरा
यूँ मुस्कुराना तेरा
तेरी धड़कन में आज तो बस जाने को दिल करे
जज़्बात दिल के फिर आज बदले
मौसम है रंगों भरा
फूलों के जैसे खिलते बदन को
आ चूम लूँ मैं ज़रा
आ चूम लूँ मैं ज़रा
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
जो बात मेरे दिल में छुपी
जो बात मेरे दिल में छुपी
वो बताने को दिल करे
ओ प्रिया (ओ प्रिया, प्रिया, ओ प्रिया)
Random Song Lyrics :
- plain jane - hazadas of those guyz lyrics
- equality 420 (green thumb) - irealz lyrics
- common freestyle - funkmaster flex lyrics
- i'm gonna love you - logan mize lyrics
- terrible years - patrick sweany lyrics
- bronze - thy slaughter lyrics
- la ultima - nanpa básico lyrics
- caminaré sin ti - kiko gaviño lyrics
- you won't have it - the black tires lyrics
- hémophile - kaaris lyrics