lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

na jaane mera kya hoga - sonu nigam lyrics

Loading...

चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
जादूगरनी है तू या है कोई बला
जादूगरनी है तू या है कोई बला
है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
हास्के तू मिलती है हर मुलाक़ात पर
बात यह जायेगी प्यार की बात पर
अब्ब तेरे ख्वाबों में रोज आऊँगा मै
इन् हसीन आँखों में डूब जाऊँगा मै
आजा मिट जाने दे अब्ब तोह
यह फासला है जोर ना दिल पे चला

ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
हर ऐडा बोलति हम्म गुनगुनाते हुयी
हर नज़र उठती है मुस्कुराती हुई
हाले दिल अपनों से यु छुपाते नहीं
दिल में जो रेह्ते है दिल जलाते नहीं
जाने क्या रंग लाये अपना
यह सिलसिला है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
चोरी चोरी तू दिल को चुरा ले गयी
बंद आँखों से नींदें उड़ा ले गयी
जादूगरनी है तू या है कोई
बला है जोर ना दिल पे चला
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया
ना जाने मेरा क्या होगा
दीवाना मैं तोह हो गया

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...