mere siva - sonu nigam lyrics
मेरे सिवा ना कोई तुझको देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
मेरे सिवा ना कोई तुझको देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
इस ज़िंदगी से भी ज़्यादा, मेरी जाँ
तुझ को मैं चाहूँगा, अपनी क़सम
मेरे सिवा ना कोई तुझको देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
इस दिल की दुनिया बसाने मैं आया
हर साँस तुझ पे मिटाने मैं आया
बेजान धड़कन में तू जान भर दे
आ, मेरी बाँहों में, कुछ ऐसा कर दे
लग जा गले से, मिटे बेक़रारी
अब दूर रह के निकलता है दम
मेरे सिवा ना कोई तुझ को देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
ये प्यार मुझ को कहाँ ले के आया?
दीवानगी ने ये क्या कर दिखाया?
अब नींद रातों को आती नहीं है
तेरी याद आए तो जाती नहीं है
कितना तड़पता हूँ मैं क्या बताऊँ
हो जाए अक्सर मेरी आँख नम
मेरे सिवा ना कोई तुझको देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
इस ज़िंदगी से भी ज़्यादा, मेरी जाँ
तुझ को मैं चाहूँगा, अपनी क़सम
मेरे सिवा ना कोई तुझको देखे
आ, दिल में रख लूँ छुपा के, सनम
Random Song Lyrics :
- saudade de mim :( - ariah lyrics
- got room - hanuel lyrics
- autopilot - ashley singh lyrics
- apathy - 1xfighter lyrics
- memes on my mind - alexis saucedo lyrics
- breakout - barerra lyrics
- eclipse - zxcursed lyrics
- the star - bacalao men lyrics
- the perfomanse of suffering - insanis 616 lyrics
- ahebak heyl - myriam fares lyrics