humein tumse pyar - sonu nigam lyrics
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
“hmm, कोई और देखें जो तुमको अगर
तो जलता है दिल, क्या करे?
तुम्हारी वफ़ा के लिए रात*दिन
मचलता है दिल, क्या करे?”
कहता है तुमसे दिल ये दीवाना
दीवाने को मुश्किल है समझाना
तुम क्या जानो, याद तुम्हारी
हमको तड़पाए पल*पल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
hmm, तुम्हें चाहता है क्यूँ इतना ये दिल?
कि अभी दिल पे बस ना चले
बहुत दिन से इस दिल को ज़िद है, सनम
तुम्हें हम लगाए गले
तुमसे मिलने की अब तो चाहत है
तुम जानो क्या, दिल की जो हालत है
दिल का अगर हाल ये रहा
तो हम हो जाएँगे पागल
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
ख़यालों में हर पल तुम्हें देखते हैं, सनम
तुम्हीं पे फ़िदा हैं, दीवाने तुम्हारे हैं हम
हमें तुमसे प्यार है, कैसे कहें?
ये दिल बेक़रार है, कैसे कहें?
Random Song Lyrics :
- ailleurs - marjo lyrics
- away with me - spectrasoul lyrics
- urlaub von mir selbst - die firma lyrics
- keine sorge! - chazz luck lyrics
- onana - luana khelashvili lyrics
- ride to the rainbow's end (digipak bonus) - firewind lyrics
- shawty will ein drink - laer xirtam lyrics
- freedom to love (simon grey remix) - incognito lyrics
- old ways - khalil lyrics
- teach me how to yeet - oh boy prince lyrics