dekha maine sara jahan - sonu nigam lyrics
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
दोस्तों से तेरी बातें रोज़ करता हूँ मैं
नाम तेरा अब ले*ले कर आहें भरता हूँ मैं
जब से तू नज़र में आई, बेख़ुदी सी छाई है
हर जगह तुझे ही देखूँ, तेरी धुन समाई है
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
सोचता हूँ, “तुझसे मिलकर मैं चुरा लूँ तुझको”
आज दिल की गहराई में आ छुपा लूँ तुझको
दिल्लगी ना कर तू मुझसे, दिल से दिल मिलाने आ
चैन क्यूँ चुराया करती? धड़कनें चुराने आ
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
Random Song Lyrics :
- remind me - simisola lyrics
- occhi al cielo - percy (lorenzo palumbo) lyrics
- 化物 (bakemono) - the shes gone lyrics
- les enfants oubliés - marc hervieux lyrics
- sigue tu vida - la dinastía de tuzantla lyrics
- perdurant lives - maraton lyrics
- kick it - kkyu lyrics
- vamo a la guerra - aranzy lyrics
- little ghosts - kayleigh goldsworthy lyrics
- the look - buddy wynkoop lyrics