lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

yeh kasoor mera hai - sonu kakkar lyrics

Loading...

यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है

यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है

तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है

तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है

यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है

एक तू ही है दौलत मेरी
हासिल तू मेरा
कितनी है मोहब्बत तुझसे
बे-हिसाब वफ़ा
हसरतों से बढ़कर अपनी चाहा तुझे हमेशा

यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है

तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है

कोई दर्द रहा न दिल में
न कोई खला
हर ख्वाहिश पूरी हुई है
तुझे पा जो लिया
दूर मुझसे हो न कभी न
करना ये एक एहसान

यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरे ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...