lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bekhauff - sona mohapatra lyrics

Loading...

दीवारें ऊंची हैं, गलियाँ हैं तंग
लम्बी डगर है, पर हिम्मत है संग
पांव पे छाले हैं साँसें बुलंद

लड़ने चली हूँ आज़ादी के जंग

बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे

रीती की जंजीरें खा गई ज़ंग
न्याय के मंदिर भी हो गए भंग
ज़माना चले न चले मेरे संग
बोलूंगी हल्ला, आवाज़ दबंग

बेखौफ आज़ाद है कहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है कहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे

चोटें ज़िस्म पर मरहम उमंग
लास नहीं हूँ मन जिन्दा पतंग
दिल में उम्मीदें और खुशियों के रंग
हर आँसू बनेगा एक नई तरंग

हाँ, बेखौफ आज़ाद है बहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है बहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे

दीवारें ऊंची हैं, गलियाँ हैं तंग
लम्बी डगर है, पर हिम्मत है संग
पांव पे छाले हैं साँसें बुलंद
लड़ने चली हूँ आज़ादी के जंग

बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे
बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे
बेखौफ आज़ाद है रहना मुझे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...