![lirikcinta.com](https://www.lirikcinta.com/statik/logonew.png)
tu woh nahin - silk route lyrics
आवारा हवा से
पूछा एक बार
क्या तेरी नार कर रही है
मेरा इंतज़ार
कानों में मेरे गुंगुनाके
मुझसे वो दूर हो गई
सुकी हुई पतियों को उड़ा के
मुझसे के गई
तू बादल नहीं, तू सागर नहीं
लहरों की तरह, तू पागल नहीं
तू पागल नहीं
तू वो नहीं
तू वो नहीं, तू वो नहीं, तू वो नहीं
बेखबर सी कहीं जा रही थी
बंजारी नदी
लेहराके मोड़ों के जैसे
बलखा रही थी नदी
सोचा मैं हूं समुंदर
जा के उसे छु लिया
केह के वो दूर खो गई वादियों में
तूने ये क्या किया
तू बादल नहीं, तू सागर नहीं
लहरों की तरह, तू पागल नहीं
तू पागल नहीं
तू
तू वो नहीं
तू वो नहीं, तू वो नहीं, तू वो नहीं
तू
तू वो नहीं
तू बादल नहीं, तू सागर नहीं
लहरों की तरह, तू पागल नहीं
तू पागल नहीं
तू
तू वो नहीं
तू वो नहीं
तू वो नहीं
तू बादल नहीं, तू सागर नहीं
लहरों की तरह, तू पागल नहीं
तू पागल नहीं
तू
तू वो, तू वो नहीं
तू वो, तू वो नहीं
तू वो, तू वो नहीं
तू वो नहीं
Random Song Lyrics :
- when things were rotten - artie butler lyrics
- savage killer - lee sun bin (이선빈) lyrics
- wolf - yung vision lyrics
- we are the resurrection - lovebites lyrics
- glitter - maad lyrics
- t.t.y.l.x.o.x - sergios pharaoh lyrics
- good kid - abdakilla lyrics
- alerta de aplicación - tronic lyrics
- i want i want i want - lontalius lyrics
- mi amori | ماي أموري - begad osama lyrics