jadugar - silk route lyrics
Loading...
दूर कहीं
कोई हसीं
पूछ रही
उसे जाना था कौन डगर
भूल हुई
आँख मिली
जाने कहाँ
से आया था वो
जादूगर
दूर कहीं
कोई हसीं
खोई खोई है दीवानी
रात है या दिन न जानी
ख्वाबों के वो बुल बुले लिए
आ गयी वो वीराने में
जाने कैसे अनजाने में
जादू सा हो गया उसे
जाने कैसे
दूर कही
कोई हसीं
ढूंढे उसको बादलों में
सीपियों में सागरों में
वो हवा में उसकी धुन सुने
अब तो उसका हाल ये है
इंतजार आँखों में जो
खुद ही हंस के
खुद छलक पड़े
वो क्या जाने
दूर कहीं
कोई हसीं
पूछ रही
उसे जाना था कौन डगर
भूल हुई
आँख मिली
जाने कहाँ
से आया था वो
जादूगर
दूर कहीं
कोई हसीं
वो न माने
Random Song Lyrics :
- nearest star - myles from home lyrics
- crashed it - kankan lyrics
- duplicity shade - sennzai feat. hyun lyrics
- quando eu crescer - victor mühlethaler lyrics
- keeper of desire - heart line (fr) lyrics
- gyat - day2k lyrics
- psicologia - benji jm lyrics
- thunder over louisville - lil ter lyrics
- i just feel worse - leave (deu) lyrics
- как в фильме (like in the movie) - sadlone lyrics