lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

saathiyaa - shreya ghoshal lyrics

Loading...

साथिया साथिया
पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया

दिल तो उड़ा*उड़ा रे
आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल*मचल के
गा रहा है सुन नयी सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

अच्छी लगे दिल को मेरे हर तेरी बात रे
साया तेरा बन के चलूँ इतना है ख्वाब रे
काँधे पे सर रख के तेरे कट जाये रात रे
बीते ये दिन थामे तेरा हाथों में हाथ रे

ये क्या हुआ मुझे मेरा ये दिल
फिसल फिसल गया
ये क्या हुआ मुझे मेरा जहां
बदल बदल गया
बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

नींदें नहीं चैना नहीं बदलूं में करवटें
तारे गिनूँ या मैं गिनूँ चादर की सलवटें
यादों में तू ख्वाबों में तू तेरी ही चाहतें
जाऊँ जिधर ढूँढा कर तेरी ही आहटें

ये जो है दिल मेरा ये दिल सुना ना
कह रहा यही
वो भी क्या ज़िन्दगी है ज़िन्दगी कि
जिसमें तू नहीं

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

साथिया साथिया
पगले से दिल ने ये क्या किया
चुन लिया चुन लिया
तुझको दीवाने ने चुन लिया
दिल तो उड़ा*उड़ा रे
आसमाँ में बादलों के संग
ये तो मचल*मचल के
गा रहा है सुन नयी सी धुन

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

बदमाश दिल तो ठग है बड़ा
बदमाश दिल ये तुझसे जुड़ा
बदमाश दिल मेरी सुने ना जिद पे अड़ा

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...