lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shaabaashiyaan - shilpa rao lyrics

Loading...

कहते थे लोग जो
क़ाबिल नहीं है तू
देंगे वही सलामियां
दिल थाम के जहाँ
देखेगा एक दिन
तेरी भी कामयाबियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमां
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

सच होने की ख़ातिर जो
सपने कीमत माँगेंगे
जाग के रातें कीमत भर देना
(कीमत भर देना)
जब नज़दीक से देखें तो
खुशियों के आँसू आयें
तू नज़रों को वो मंज़र देना
(वो मंज़र देना)

खूबी एक ही
एक दिन मिटाएगी
तेरी हज़ार ख़ामियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमां
शाबाशियाँ शाबाशियाँ…

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...