lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pi ke ghar aaj pyari dulhaniya chali - shamshad begum lyrics

Loading...

पी के घर आज प्यारी
दुल्हनिया चली
रोए माता पिता उनकी
दुनिया चली

भैया बेहना के
दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाना
था परदेस रे
छोड़ कर अपने
बाबुल का अंगना चलि
पी के घर आज प्यारी
दुल्हनिया चली

भैया बाबा ने
सुख मोहे सारे दिए
मोरे गाउने में चाँद
और सितारे दिए
साथ ले के मैं सारा
गगनवा चली
पी के घर आज प्यारी
दुल्हनिया चली

कोई गन ढग न मुझ
में कोई बात है
मोरी चूडियो की लाज
अब तोरे हाथ है
तोरे संग मै जीवन
भर को सजाना चली
पी के घर आज प्यारी
दुल्हनिया चली

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...