kabhi aar kabhi paar - shamshad begum lyrics
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
सैयाँ, घायल किया रे तूने मोरा जिगर
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
सैयाँ, घायल किया रे तूने मोरा जिगर
कितना सँभाला बैरी दो नैनों में खो गया
कितना सँभाला बैरी दो नैनों में खो गया
देखती रह गई मैं तो जिया तेरा हो गया
देखती रह गई मैं तो जिया तेरा हो गया
दर्द मिला ये जीवन भर का
मारा ऐसा तीर नज़र का
दर्द मिला ये जीवन भर का
मारा ऐसा तीर नज़र का
लूटा चैन*ओ*क़रार
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
सैयाँ, घायल किया रे तूने मोरा जिगर
पहले मिलन में ये तो दुनिया की रीत है
पहले मिलन में ये तो दुनिया की रीत है
बात में गुस्सा, लेकिन दिल ही दिल में प्रीत है
बात में गुस्सा, लेकिन दिल ही दिल में प्रीत है
मन ही मन में लड्डू फूटे
नैनों से फुलझड़ियाँ छूटे
मन ही मन में लड्डू फूटे
नैनों से फुलझड़ियाँ छूटे
होंठों पर तक़रार
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
कभी आर, कभी पार लागा तीर*ए*नज़र
सैयाँ, घायल किया रे तूने मोरा जिगर
Random Song Lyrics :
- glissey - gnarlychanel lyrics
- separate - thebreathingbackwards lyrics
- plany - zalia lyrics
- stallin' - harvi3 lyrics
- dad's guitar - smithfield lyrics
- merry-go-round - carroll thompson lyrics
- bad case of the blues (remastered 2022) - linda martell lyrics
- someday it will happen - i'm yxno lyrics
- аскет (ascetic) - b-boy (rus) lyrics
- big 8pe - kingmostwanted lyrics