shayarana - shalmali kholgade lyrics
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
खट्टी है, मीठी है, बोलियाँ तेरी हैं, मैं चहक रही हूँ
तू चाहत पुरानी, शरारत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए*हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh*ooh, whoa, oh, शायराना हुई
मैं शायराना, शायराना, शायराना हुई
चाँद छल के चल दिया है, दिन में ही निकल लिया है
ख़्वाब तोड़ लाया है मेरे लिए नए
आगे*पीछे बाँहें खींचे उड़ रही हैं ये हवाएँ
राहें ढूँढ लाई हैं मेरे लिए नई
शायराना*शायराना, हो गई मैं शायराना
शायराना*शायराना, शा*रा*रा*रा*रा*रा, शायराना
तू हसरत पुरानी, तू आदत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए*हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh*ooh, whoa, oh, शायराना हुई
कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
हाँ, कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
दौड़ी जो नस में, रहे ना बस में, तू है वो रवानी
मैं जिस पे फ़िदा हूँ, अदा बन गया तू
जो सच हो गई वो दुआ बन गया तू
कि हाय, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई*हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
शायराना, oh*oh, शायराना
oh*oh, शायराना, शायराना, शायराना
शायराना*ना*ना*ना*ना, शा*रा*रा*रा*रा*ना
शायराना हुई, yeah, शायराना हुई, शायराना हुई
Random Song Lyrics :
- sønner av den fimbulvetr - nehëmah lyrics
- far side - medium (u.s.) lyrics
- krusty - jasiah lyrics
- real friends (album version) - bobby grand lyrics
- wow! - indigochildrick lyrics
- [batim] sammy lawrence song - composer struggles [remix] - silentwall lyrics
- colored shirts - curtis roach lyrics
- vivir así es morir de amor - operación triunfo 2018 lyrics
- same drugs - free throw lyrics
- mirror - myah lyrics