
kalma muhobbat ka - shaardool shorya lyrics
कलमा मुहब्बत का
कोई तुम पाक आयत हो
रूहानी सा सुंकू दिल का
धड़कनों की इनायत हो
खुदा भी देखकर तुमको
शायराना हुआ लगता
गुनगुनाता है आसमां
जन्नतों की अमानत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
रोनकें रोशनी तुमसे
बहारों को भी हैरत हो
तुम इतनी खूबसरत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
टूटते तारों से भला
कहो तो मांगुं क्या दुआ
सुना है चाहत में तेरी
फलक से वो जुदा हुआ
रहनुमा हमसफ़र मेरे
इश्क को तेरे शुक्रिया
किस्मतों से मुझको मिला
मेरे दिल का खुदा हुआ
चांद जलने लगा तुमसे
रुख से पर्दा हटा दिया
फ़रिश्ते भी फिदा हुए
सारी पारियों को सता दिया
खुदा भी देखकर तुमको
शायराना हुआ लगता
गुनगुनाता है आसमां
जन्नतों की अमानत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
रोनकें रोशनी तुमसे
बहारों को भी हैरत हो
तुम इतनी खूबसरत हो
तुम इतनी खूबसूरत
फ़िक्र होती है मुझको ये
नज़र तुमको ना लग जाए
सुबह तुझे देखकर महके
रात पलकें ना झपकाए
मुझे परवाह नहीं कोई
तेरी बाहों के साए हैं
मुस्कराऊं मैं उम्र भर
दुआ देती हवाएं हैं
जैसे खुशियों के मौसम की
भिनी सरसराहट हो
मुद्दत से ज़मीं बंजर
मीठी बारिश की आहट हो
खुदा भी देखकर तुमको
शायराना हुआ लगता
गुनगुनाता है आसमां
जन्नतों की अमानत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
तुम इतनी खूबसूरत हो
रोनकें रोशनी तुमसे
बहारों को भी हैरत हो
तुम इतनी खूबसरत हो
तुम इतनी खूबसूरत
Random Song Lyrics :
- 22flow - scxtch lyrics
- el joker - الجوكر - assala - أصالة lyrics
- african songbird - sathima bea benjamin lyrics
- when i saw you - james clark lyrics
- butterfly - rosie & the goldbug lyrics
- compère - thepetter lyrics
- gps - crypticrarity lyrics
- por você (ao vivo) - joelma lyrics
- i pray for the circle - claudia - big hand - casino lyrics
- dueño de ti (bootleg demo) - andrés canalla lyrics