aazadiyaan - sarthak kalyani lyrics
Loading...
जैसे चली ये बहती हवा
वैसे मैं बहता चल पड़ा
जैसे चली ये पुरवा पवन
वैसे मैं उड़ता चल पड़ा
ये मुझे लेके जाए कहाँ मैं जानू ना
ज़िन्दगी का पता कैसे मिले ये जानू ना
चलता रहूं इन राहों में कहीं
बांधे उम्मीदों के ये मखमली से धागे
जैसे ख़्वाबों को बुनते हुए
चल पड़ा मैं किस्मतों से थोड़ा*थोड़ा आगे
कैसा ये है सफ़र जिसकी मंज़िल नहीं
सपनों की नाव है मगर साहिल नहीं
देखा नहीं कभी ये जहां ना ये वादियाँ
लगता है मिल गई ज़िंदगी को आज़ादियाँ
ये मुझे लेके जाए कहाँ मैं जानू ना
ज़िन्दगी का पता कैसे मिले ये जानू ना
चलता रहूं इन राहों में कहीं
बांधे उम्मीदों के ये मखमली से धागे
जैसे ख़्वाबों को बुनते हुए
चल पड़ा मैं किस्मतों से थोड़ा*थोड़ा आगे
Random Song Lyrics :
- opportunity - billy cobb lyrics
- ko vam je reko - fil tilen lyrics
- q&a - prime society lyrics
- come to atlanta - faye webster lyrics
- lo que tú y yo vivimos (spanish version) - gente de zona lyrics
- line 1 - dubba-aa lyrics
- take on me - lake street dive lyrics
- point of no return - silent force lyrics
- runnin - prince fox lyrics
- the franchise - tim saunders lyrics