lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mera khuda - sandeep saxena lyrics

Loading...

verse
मैं जानता हूँ या मेरा खुदा
तुझसे कभी भी ना रहूँगा जुदा
मैं जानता हूँ या मेरा खुदा
तुझसे कभी भी ना रहूँगा जुदा
verse
दो पल जो दूर जाऊँ
तुझे मैं नजर ना आऊँ
दो पल जो दूर जाऊँ
तुझे मैं नजर ना आऊँ
verse
आवाज़ ना देना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे
आवाज़ ना देना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे
verse
धूप में साया जो आए
तो समझ लेना हूँ मैं
पहली बारिश छू के जाए
तो समझ लेना हूँ में
verse
राहतें देती रहेंगी
तुझको मेरे चाहतें
तेरी साँसों में सुनाई
देंगी मेरी आहटें
verse
मत देखना पलट के
तेरे अक्ष में सिमट के
मत देखना पलट के
तेरे अक्ष में सिमट के
verse
है लम्हा*लम्हा रहना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे
आवाज ना देना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे
verse
तुझसे ज्यादा मैं हूँ तुझमें
आजमाँ के देखना
आशिकी के आईने में
मुशकुरा के देखना
verse
मैं ही मैं तुझमें दिखूँगा
तेरी सूरत में तुझे
बिन तेरे कैसे रहूँगा
है तेरी आदत मुझे
verse
रह तेरी नज़र में
तेरे इश्क की लहर में
रह तेरी नज़र में
तेरे इश्क की लहर में
verse
है संग तेरे रहना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे
आवाज ना देना मुझे
खुद में कहीं ढूंढ लेना मुझे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...