lekin - sami khan lyrics
आ
आँखों में बस जाओ न
दिल को मिले कुछ शुकुन हूँ.
हाँ, तुम थाम लो न आ के दिल
अंधेरों में न हो जाए कम
लेकिन बेकार की बातें हैं ये
जाने भी दो
मेरे पास, ख्वाबों भरी रातें तो हैं अब रोने को
लेकिन रोने से क्या? जब तू मुझे समझे नहीं
लेकिन रोए बिना, दिल ये मेरा समहले नहीं
हाँ.
मैं चाहता हूँ तुम्हे
डर न मुझे इस जहां का हाँ
थी अपनी कई मंजिलें
न था पता इस समा का
लेकिन सब मंजिलें
थी सामने तुम क्यूँ रूके?
लेकिन मैं चलता रहा
मेरे कदम क्यूँ न रूके?
लेकिन मुड़ के तुम्हें देखा तो जब मेनें नहीं
लेकिन पल भर को भी मेरे लिए तुम नहीं…
ओ…
नीदों के उस पार किए हो बसेरा
सपना ही टूट जाए कहीं न ये मेरा हाँ
नजरों से कर दो नूर कि छाया अंधेरा
लेकिन बेकार की बातें हैं ये जीने भी दो
मेरे पीस ख्वाबों परी रातें तो है अब रोने को
लेकिन कुछ ख्वाब तो, भूले से भी भूले नहीं
लेकिन ये प्यार था मेरा जिसे तुम समझे नहीं
Random Song Lyrics :
- lights come on - jason aldean lyrics
- пьяное солнце - alekseev lyrics
- i love you even though i hate you - davichi lyrics
- again - the tech thieves lyrics
- asteroid central - the wild lies lyrics
- be alright - stonebank feat. emel lyrics
- toma tu lugar - david letelier lyrics
- entitlement - wrongbird erickson lyrics
- blå - eva dahlgren lyrics
- world is mine - asap ferg lyrics