kandhe ka woh til lyrics hindi - sachet tandon lyrics
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो मुझे याद
तेरी आँखों में जो कल
मैंने जिया था हर पल
है ठहरा हुआ मेरे साथ
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो मुझे याद
तेरी आँखों में जो कल
मैंने जिया था हर पल
है ठहरा हुआ मेरे साथ
मैं जब भी मिलता ना तुझे
दर्द होता था मुझे
तुझे होता था क्या
तू अब भी दूरी पे है पर
आसमां से रात भर
तुझे है क्या पता
तेरी बातें होती हैं
तेरी बातें होती हैं
तेरे कांधे का वो तिल
मैंने देखा था जिस दिन
आज भी है वो मुझे याद
तेरी ज़ुल्फ़ों में अक्सर
रातें बिताता था
डूबे जब चाँद सवेरे
तो मैं जाता था
एक दिल मैं तेरा सौ सौ
बारी चुराता था
तेरे होठों की हंसी से
दिल मुस्कुराता था
अब तो जीना भूल गया मैं
तुम जो थी तो जीना मुझको आता था
एक हो ना सके हम
मुझे कितना है ग़म
पूरा ना हुआ मेरा ख्वाब
तू ना जानेगी कभी
जो निशानी तूने दी
उसे अब तक यहां
तेरी बातें होती हैं
तेरी बातें होती हैं
Random Song Lyrics :
- earthquake - dj fresh (uk) lyrics
- nytårsforsæt - mølleren fra sjælland lyrics
- kick it! - forever the sickest kids lyrics
- on the road - major king lyrics
- love is a motherfucker - gormathon lyrics
- intro/rise from the dirt - lloyd banks lyrics
- crave you - d-why lyrics
- assume - ronndoee lyrics
- where the sun & the moon sleep - aaron fink lyrics
- fogueira - sandra de sá lyrics