yeh saari baat - rochak kohli lyrics
[verse 1]
गुनगुनी धूप जैसी हैं जो बातें तेरी
याद आने लगी हैं आते*जाते तेरी
तूने ख़ाबों से भर दी सूनी रातें मेरी
तुझे पा के जीने लगा हूँ मैं
[chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
[verse 2]
हो, पता है तुम्हें ही दिल की बारीकी मेरी
है तुम्हीं से ही रोशन सारी तारीकी मेरी
मेरे टूटे मकाँ की छत पे ये आफ़ताब तब तक है
तुम्हारा ये साथ जब तक है
[chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
[verse 3]
होते हैं ज़मीनों से यूँ तो दूर आसमाँ
दोनों का मगर देखो गहरा है वास्ता
ढूँढा है चाहे दिल ने मुश्किल सा रास्ता
तुझे पा के जीने लगा हूँ मैं, हाँ
[chorus]
ये सारी बात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक है
हसीं ये रात तब तक है, तुम्हारा साथ जब तक…
[outro]
है*है*है, है*है*है, है*है*है, है*है
है*है*है, है*है*है, है*है*है, है*है
Random Song Lyrics :
- taste - freddie sunshine lyrics
- life like her's - banzai florist lyrics
- mawlay | مولاي - oyaji lyrics
- lakas ng pinas - alisson shore lyrics
- hundred thousand - sho-sensei!! lyrics
- dangerous love - simplyollie lyrics
- я не репер (i am not a rapper) - tros. tys lyrics
- drillspot calabria 2 - fiama gang & astro centauri lyrics
- mejor no entender | reversión - talles espaciales lyrics
- thought it was real - l'objectif lyrics