dil ho tum - rishi kumar, hansika pareek & anurag mishra lyrics
Loading...
मेरी आँखों से दिल का रास्ता
कैसे तय किया तुमने कह दो?
दिल को भी पता नहीं
दिल में तुम हो
कौन हो तुम?
सोचती रही, “दिल में आसरा
कैसे ये किया तुमने कह दो?”
अजनबी थे हम
पर अब दिल में तुम हो
mmm*mmm, कौन हो तुम? क्या हो तुम?
दिल कहे, mmm*mmm*mmm, दिल हो तुम
दिल हो तुम, दिल हो तुम
दिल हो तुम, दिल हो तुम
थामा है मुझे जैसे आसमाँ
ऐसे क्यूँ किया तुमने कह दो?
क्या दिखी ज़मीं
पहचानी सी तुमको? तुमको
जो भी है मेहर, ख़ुशी और दुआ
यूँ ही दे दिया तुमने मुझको
है यही वजह, मेरे दिल में तुम हो
कौन हो तुम? hmm, क्या हो तुम?
दिल कहे, दिल हो तुम
शोर था तन्हाई का जहाँ में, इस जहाँ में मेरे
प्यार के रंगों से भर दिया तुमने जहाँ को मेरे
दिल हो तुम, क्या हो तुम?
दिल हो तुम, दिल कहे
कहे, कहे, कहे
दिल हो तुम, दिल हो तुम, दिल हो तुम
Random Song Lyrics :
- chanel (prod. mexikodro) - grihder lyrics
- bye bye - opus (at) lyrics
- jelly jelly - twice lyrics
- nie dla ciebie - solar/białas lyrics
- dä plan - querbeat lyrics
- now what - mzm lyrics
- 想念你 - 金志文 lyrics
- what a fool - alcoa lyrics
- will you - brothersu lyrics
- yo naci para ti, tu seras para mi - carlos gardel lyrics