yeh jo tum - rawnaq lyrics
[rawnaq “yeh jo tum” के बोल]
[chorus]
ये जो तुम छोड़ कर राह में जा रहे हो
कहदो आओगे फिर मिलेंगे हम कल
[verse 1]
हाँ जानता हूँ के ऐसा होता नहीं
जो है चला इन राहों पर वो भी तो लौटा नहीं
मगर मैं अब दिल को मना लूँगा
कुछ वक़्त और सही यूँही बिता लूँगा
[chorus]
छोड़ कर आसमान में कहीं जा रहे हो
क्या करें तारों का, बादलों का अब हम?
[verse 2]
मेरी तो अक्सर ये चाहत रही है
के एक रोज़ तुम आ जाना
मेरी तो अक्सर ये चाहत रही है
के एक रोज़ तुम आ जाना
मैं जो कुछ गीत सुना लूँगा फिर तुम अपनी कहानी सुनाना
[pre*chorus]
हो चाँदनी सी रात, हो साथ हम
हो मन में ना कोई बात फिर भी आँखें नम
[chorus]
चाहतें ख्वाबों में छोड़ के जा रहे हो
बातें अब बेवजह होने लग जाएँगी कम
[verse 3]
हाँ जानता हूँ ऐसा ही होता आया है
एक जैसी हर कहानी यहाँ पे, सबने ना मिलना पाया है
मगर कल को जब तुम याद आओगे
देख कर तस्वीर तुम्हारी सो जाऊँगा मैं
[outro]
ये जो तुम हौले से ख्वाबों में गा रहे हो
गीत ये कह रहे के तुम जा रहे हो
क्यूँ तुम?
Random Song Lyrics :
- satellite - son volt lyrics
- top - kay p lyrics
- i choose you. - tobe nwigwe lyrics
- turnstile - edl lyrics
- я убиваю (i kill) - jully caesar lyrics
- break inside - ford & lopatin lyrics
- hasta luego - manuellsen & micel o lyrics
- so hard (shit talk) {snippet} - juice wrld lyrics
- i'm going back - ken snyder lyrics
- thirty-one - pajaro sunrise lyrics