![lirikcinta.com](https://www.lirikcinta.com/statik/logonew.png)
waqt - ramil ganjoo lyrics
[“waqt” के बोल]
[verse 1]
रातों में क्यों सोते नहीं हो तुम?
पूछोगे तो बताएँगे तुमको हम
बिख़री सी जो कहानी को लेकर तुम
चल पड़े हो जाने कहाँ को यूँ
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[verse 2]
बातें जो गूँजती हैं दिल में
उन्हें सुन लो ज़रा
पन्नों में जो छुपी हैं ख़्वाहिशें
उन्हें पढ़ लो ज़रा
[verse 3]
दफ़्न दिल के उन लफ़्ज़ों को क्यों भला
खोदते हो यूँ दिन के उजालों में?
थी मुकम्मल जो राहें, अब क्यों भला
ख़त्म हुई हैं आधे में ही कहीं?
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[outro]
वक़्त कटता नहीं (वक़्त कटता नहीं), ना जाने क्यों (वक़्त कटता नहीं)
शामें ढलती नहीं (शामें ढलती नहीं, शामें ढलती नहीं)
हो कि हो तुम नहीं (हो कि हो तुम नहीं), ना जानो तुम
बात है इतनी सी
Random Song Lyrics :
- they don't understand/all they do is brag - james roan lyrics
- sul cucciolo - giorgio consolini lyrics
- bubu - leil lyrics
- tid & tro - victor leksell lyrics
- neon pill - cage the elephant lyrics
- child in the pipe - queenmurder lyrics
- american music man - zach bryan lyrics
- eu nunca conheci você - marco baptista lyrics
- baking soda - ron lee lyrics
- big person - marco-9 lyrics