sheher - ramil ganjoo lyrics
Loading...
[“shehar” के बोल]
[verse 1]
कभी जो आओगे तुम
मेरी गली फ़िर लौट के
पूछना तब ना हमको तुम
क्यों हम रहे ना हम से
[chorus]
है सब कुछ बदल रहा
दिल के उस शहर में
झलकती है बातें तेरी
अब भी मेरे ज़हन में
[verse 2]
कभी ना फ़िर वो सुकूँ मिला
पनपा था जो मेरे आँगन में
तेरा एक नूर है भटकता
सीने के तंग गलियारों में
[verse 3]
रहना बस तुम ख़ुश सदा
सोचना ना मेरे बारे में
और ना पूछना ख़ुद को तुम
क्यों तुम रहे ना तुम से
[chorus]
है सब कुछ बदल गया
दिल के उस शहर में
झलकती थी बातें तेरी
जहाँ मेरे ज़हन में
Random Song Lyrics :
- everything is good and nothing is bad - buzzwords lyrics
- beware - silent horror lyrics
- acromatico - cameo dr lyrics
- bang - lil gany lyrics
- palavra - t2f2 lyrics
- a lotta life in you - boom forest lyrics
- melihat kedepan - 3 minutes of sideproject lyrics
- bad place - ricky hil lyrics
- big bag & a grin - smokeygm lyrics
- exponentially - whoiscolek lyrics