lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pehli baarish - ramil ganjoo lyrics

Loading...

[ramil ganjoo “pehli baarish” के बोल]

[verse 1]
हाँ, एक फाँस है दिल में
अल्फाज़ों को मेरे चिरती है वो
गुनगुनाते जो
एक ख़्वाब हसीँ
क्यों खो गए हम यूँ बातों*बातों में?
ढूँढते उसे जो है किताबों में
एक ख़्वाब हसीँ

[chorus]
पहली बारिशों की तरह
सुबह की ओस की वजह
वो एक ख़्वाब था जो हसीन
खो गया है कहीं

[verse 2]
मैं कहीं चला जा रहा
ना पता मंज़िल कहाँ
खोया हूँ ना जाने कबसे
हूँ तलाश में मैं उस ख़्वाब के

[chorus]
पहली बारिशों की तरह
सुबह की ओस की वजह
वो एक ख़्वाब था जो हसीन
खो गया है कहीं

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...