lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

fursat - ramil ganjoo lyrics

Loading...

[ramil ganjoo “fursat” के बोल]

[verse 1]
ढूँढता फ़िर रहा इस शहर में
फ़ुर्सत के कुछ चंद ठिकाने
अगर मिले तुम्हे तो बताना
(please check the number and dial again)
हैं कहीं उस शोर*गुल से दूर
दरख़्त पर टंगा नींद का एक चाँद
अगर दिखे तुम्हें तो तोड़ लाना

[chorus]
है तेज़, बहुत तेज़, यह दुनिया चल रही
और मैं पीछे छूटा जा रहा
ख़ुदग़र्ज़ है वक़्त, अपनी ही धुन में चल रहा
और मैं पीछे छूटा जा रहा

[post*chorus]
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na

[verse 2]
हूँ नासमझ, थोड़ा बेगैरत
और जो भी कह लो तुम
जितनी मर्ज़ी हो उतना नोच लो तुम
अगर तुम्हें यही है मंज़ूर
हूँ नासमझ, थोड़ा बेगैरत
और जो भी कह लो तुम
जितनी मर्ज़ी हो उतना नोच लो तुम
अगर तुम्हें यही है मंज़ूर
[bridge]
बस आज रात के लिए छोड़ दो
मुझे मेरे हाल पर
बस आज रात के लिए
आऊँगा कल फिर सबको
हंसाने*रुलाने के लिए
छोड़ दो बस आज के लिए

[chorus]
है तेज़, बहुत तेज़, यह दुनिया चल रही
और मैं पीछे छूटा जा रहा
ख़ुदग़र्ज़ है वक़्त, अपनी ही धुन में चल रहा
और मैं पीछे छूटा जा रहा

[post*chorus]
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na
na, na*na, na*na, na

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...