lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

farzi kirdaar - raman negi lyrics

Loading...

[raman negi “farzi kirdaar” के बोल]

[intro]
आग के दरिया में
कश्ती काग़ज़ की, उस पर मैं सवार
अपनी दास्ताँ के
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार

[chorus]
आग के दरिया में
कश्ती काग़ज़ की, उस पर मैं सवार
अपनी दास्ताँ के
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार

[verse 1]
तेरी ज़ाहिरदारी, सीना ज़ोरी
ना हम समझे वो इरादे
oh, ज़ालिम, तू ना जाने
हम दिल से थे सीधे*साधे

[verse 2]
चलते पुर्ज़ों में
दिल वालों की थी दरकार
अपनी दास्ताँ के
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार
[bridge]
चैन आए इस दिल को
थम जाए दुनिया, करूँ इंतज़ार
बेक़दरी अरमानों की
याद रहेगी हर वारदात

[verse 3]
हुई तौबा जब निकले
मोहब्बत के जनाज़े
oh, ज़ालिम, तू ना जाने
हम दिल से थे सीधे*साधे

[verse 4]
चैन आए इस दिल को
रुक जाए दुनिया, करूँ इंतज़ार
चलते पुर्ज़ों में
दिल वालों की थी दरकार

[chorus]
आग के दरिया में
कश्ती काग़ज़ की, उस पर मैं सवार
अपनी दास्ताँ के
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार

[outro]
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार
सारे निकले फ़र्ज़ी क़िरदार

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...