aa laut ke aaja hanuman - rajendra jain & jai shankar chaudhary lyrics
Loading...
आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।
जानकी के बसे तुममे प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।
पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाए।
हे बजरंगी बलवान, तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥
पहले था रावण एक ही धरा पे, जिसको प्रभु ने संघारा।
तुमने सवारे थे काज सारे, प्रभु को दिया था सहारा।
जग में हे वीर सुजान भी तेरे गुण गाते हैं॥
है धरम संकट में धर्म फिर से, अब खेल कलयुग ने खेले।
हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे, कब तक लड़े प्रभु अकेले।
जरा देख लगा के ध्यान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
है राम जी बिन तेरे अधूरे, अनजानी माँ के प्यारे।
भक्तो के सपने करने को पूरे, आजा पवन के दुलारे।
करने जग का कल्याण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥
Random Song Lyrics :
- the purge - god of blood lyrics
- 21 - bad pony lyrics
- вставать (get up) - чудо (chudo) lyrics
- do or die or suicide - h3artch3rades lyrics
- fururistic standoff - i remember 2006 lyrics
- shooting star - luke blovad lyrics
- sihtmärk - lotey lyrics
- evolución - tofeel lyrics
- two tone - lucien lyrics
- possessed - craig scissorhands lyrics