lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

keh na saku - rahul jain lyrics

Loading...

कह ना सकूँ जो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है

उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो

दिल में कुछ ऐसा है छुपा, खुद से मैं हूँ डरने लगा
सब कुछ कह के भी, कुछ ना कह सका

कह ना सकूँ जो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है
उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो

गर्दिश में है सितारे, किस्मत समझ ना पाया
तू चाहिए, पर तेरा साया भी हाथ ना आया
टूटा दिल सीने को मैं धागा ढूँढ़ ना पाया
कहने को कितना है तुमसे, कुछ भी कह ना पाया

दिल में कुछ ऐसा है छुपा, खुद से मैं हूँ डरने लगा
सब कुछ कह के भी, कुछ ना कह सका

कह ना सकूँ वो, सुन ले ज़रा वो
महसूस कर लो एहसास को
खामोशियों में बातें छुपी है
उन बातों को ज़रा ढूँढ़ लो

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...