hum nava - rahul dutta lyrics
ओ…
कल रास्ते में गम मिल गया था
लग के गले मैं रो दिया
जो सिर्फ मेरा था सिर्फ मेरा
मैंने उसे क्यूँ खो दिया
हाँ वो आँखें जिन्हें मैं
चूमता था बेवजह
प्यार मेरे लिए क्यूँ बाकी न रहा
हो हो…
हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हर वक़्त दिल को जो सताए
ऐसी कमी है तू
मैं भी ना जानू ये के इतना
क्यूँ लाज़मी है तू
नींदें जा के न लौटी कितनी रातें ढल गयी
इतने तारे गिने के उँगलियाँ भी जल गयी
हो हो…
हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
ओ…
तू आखरी आँसू है यारा
है आखरी तू ग़म
दिल अब कहाँ है जो दोबारा
दे दे किसी को हम
अपनी शामों में हिस्सा फिर किसी को ना दिया
इश्क़ तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही किया
हो हो…
हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो फासले ना दे मैं हूँ आसरे तेरे
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
आ रहा मुझे क्यूँ
आ भी जा कही से अब तू
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
सीने में जो धड़कने हैं
तेरे नाम पे चले हैं
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हमनवा मेरे तू है तो मेरी साँसें चले
बता दे “कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना”
Random Song Lyrics :
- it's time (live from red rocks / 2014) - imagine dragons lyrics
- upgrade - toni lovely lyrics
- plexus - spleen lyrics
- kitchen light - maggery & isaac solo lyrics
- what's love - cole mendoza lyrics
- survival - elipsa lyrics
- you found me this way - touchline lyrics
- safe house - sara vicemore lyrics
- up to di time - vybz kartel lyrics
- ritmo - godinho lyrics