sufi - raghav lyrics
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा*ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा*पूरा हूँ तेरा
घुला*मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
ये हलकी मुस्काने तेरे लिए है
जेबों में जो भर के लाया
ख़्वाबों की खिड़की कर दूँ मैं तिरछी
दिल में आने दूँ तेरा साया
तू चाँद है, मैं अँधेरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ज़रा*ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा*पूरा हूँ तेरा
घुला*मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
हमेशा ये लमहें सीधे ही
दिल से तारीफ़ें तेरी करते रहे
तोहफ़ें तुम्हारी अदाओं से मिल के
पलकों के नीचे गुज़रते रहे
तू नूर है, मैं वो हीरा
तू पंख है, मैं पखेरा
तेरी वजह से पहचान है
तू ना तो कुछ ना हो मेरा
ओ, ज़रा*ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा*पूरा हूँ तेरा
घुला*मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
ओ, ज़रा*ज़रा सा मेरा हूँ मुझमें, पूरा*पूरा हूँ तेरा
घुला*मिला सा चला जो तुझमें, जानाँ जीना हो तेरा
तू सूफ़ी है, मैं फ़क़ीरा
Random Song Lyrics :
- bittersweet - illusion hills lyrics
- otherworldly ritual - necrotum lyrics
- epic and tragic - neon trees lyrics
- equilibrium - justpaze lyrics
- upside down (original) - pierre spook lyrics
- what were doing - drag lyrics
- trap phone - lilbyrdzskeet lyrics
- blues clues - horrorkid lyrics
- gangsta zone 2022 - kenny costoya lyrics
- warsaw - jala brat & buba corelli lyrics