woh saat din - raghav meattle lyrics
वो सात दिन बस चल दिए
कोई फ़िकर नहीं
क्या रास्ते या मंज़िलें
कोई ख़बर नहीं
♪
वो सात दिन कैसे जिएँ?
तू सामने नहीं
तेरे हवाले हो गए
ये पल मेरे सभी
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
♪
वो सात दिन भी बह गए
तेरी ही यादों में
तू अजनबी या मेरे क़रीब?
क्या है हमारी तक़दीर?
मुझको पीछे छोड़ के फ़िर से
आगे बढ़ जाओगे तुम
मुझको तन्हा छोड़ के फ़िर से
मुड़ के भी ना देखोगे तुम
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
मेरी इन साँसों में है तेरी रूह
तेरी निगाहों से दूर
मेरी इन बातों में बस तू ही तू
कैसे भुलाऊँ वो नूर
तू जो है साँझ में छिपी
तेरी दुनिया, तू मेरी सुबह
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
तो आ जाओ ना, कल किसने देखा
आ जाओ ना, इतना ना सता
आ जाओ ना, हूँ मैं भी यहाँ
आ जाओ ना, इतना ना सता
lyrics provided by
Random Song Lyrics :
- stay - cole james lyrics
- running away - twelve-k lyrics
- slide dance feat joey otis - vesh trippy16 lyrics
- рэп на мне 2 - wild lyrics
- evidence - power plant lyrics
- the sky will open up - the march ahead lyrics
- make a scene - ray mays lyrics
- burn/no pressure - james supercave lyrics
- pheli goon. - supersaiyanrasta. lyrics
- 5 - brings lyrics